मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की तैयारियां पूरी, मतदाताओं को गर्मी से मिलेगी राहत

रतलाम कलेक्टर और एसपी गौरव तिवारी ने प्रेसवर्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 19 मई को होने वाली वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं.

By

Published : May 18, 2019, 1:15 PM IST

19 मई वोटिंग की तैयारी पूरी

रतलाम। कलेक्टर और एसपी ने प्रेसवार्ता कर 19 मई को होने वाले मतदान की तैयारियों को जानकारी मीडिया को दी. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

19 मई वोटिंग की तैयारी पूरी

उन्होंने बताया कि जिले के 1,292 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी. ईवीएम के हर मूवमेंट पर नजर बनाए रखने के लिये सभी पोलिंग पार्टी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाये गये हैं. मतदानकर्मियों को गर्मी से राहत देने के लिए इस बार जिला निर्वाचन नींबू-पानी और आम पने के रेडी टू यूज़ पैकेट भी वितरित करने जा रहा है. साथ ही सभी पोलिंग स्टेशनों पर कूलर भी लगाये गये हैं, ताकि मतदाताओं के साथ मतदानकर्मियों को भी गर्मी से राहत मिल पायेगी.

दरअसल, ज्यादा गर्मी की वजह से मतदानकर्मियों की तबियत बिगड़ने के मामले सामने आये हैं. लिहाजा मतदानकर्मियों को गर्मी से राहत देने के लिए नींबू-पानी की व्यवस्था की गई है. रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने सुरक्षा-व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1,292 मतदान केंद्रों में से 293 केंद्र संवेदनशील केंद्र है. उन्होंने बताया कि 6200 वर्दीधारी कर्मचारियों की तैनाती जिले में की जाएगी, जिसमें सीआरपीएफ, मप्र पुलिस, होमगार्ड और कोटवार, चौकीदार शामिल रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details