मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना के गोल्ड कार्ड वितरण के लिये रतलाम पहुंचे सचिन यादव, बांटे गए गोल्ड कार्ड - प्रभारी मंत्री सचिन यादव

रतलाम के निरामयम मध्यप्रदेश आयुष्मान योजना कार्यक्रम में कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव पहुंचे. जहां उन्होंने हितग्राहियों को गोल्ड कार्ड बांटे और किसान ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत की.

Agriculture Minister Sachin Yadav arrives in Ratlam to distribute gold card of Ayushman Yojana
प्रभारी मंत्री सचिन यादव

By

Published : Feb 13, 2020, 3:24 PM IST

रतलाम। प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव आज रतलाम पहुंचे. जहां उन्होंने आयुष्मान योजना के कार्यक्रम में हितग्राहियों को गोल्ड कार्ड बांटे. साथ ही सैलाना और आलोट में किसान ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत भी की.

प्रभारी मंत्री सचिन यादव

कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने वादे के मुताबिक पहले चरण की ऋण माफी पूरी की है. वहीं अगले चरण में सरकार 50 हजार से 1 लाख तक का ऋण माफ करेगी, जिले में माफियाओं पर हो रही कार्रवाई ठंडी पड़ने के सवाल पर सचिन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार हर तरह के माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है और माफियाओं पर हो रही कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

दूसरे चरण की ऋण माफी में रतलाम जिले के 5000 किसानों का 28 करोड़ से अधिक की कर्जमाफी का लाभ दिया जाएगा. साथ ही जिनके भी किसी कारणवश प्रथम चरण की ऋण माफी में छूट गए हैं. उन्हे भी शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details