रतलाम। मलवासा के सरकारी स्कूल में प्राचार्य के निलंबन को लेकर स्कूली छात्रों ने अपना धरना खत्म कर दिया है. मलवासा हाईस्कूल के निलंबित प्राचार्य आरएन केरावत की बहाली की मांग को लेकर छात्र बीते पांच दिनों से आंदोलन कर रहे थे. प्राचार्य आरएन केरावत को स्कूल में वीर सावरकर के कवर वाली कॉपियां बांटने के मामले में उज्जैन कमिश्नर ने निलंबित कर दिया था. जहां आज रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने छात्रों को प्राचार्य कि जल्दी बहाली करवाने के आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने अपना आंदोलन बंद कर दिया.
विधायक के आश्वासन के बाद पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे स्कूली छात्रों ने किया धरना खत्म
वीर सावरकर की फोटो लगी कॉपियां बांटने के मामले में स्कूल के प्राचार्य के निलंबन से शुरू हुए आंदोलन को रतलाम ग्रामीण विधायक के आश्वासन के बाद स्कूली छात्रों ने बंद कर दिया है.
पिछले पांच दिनों से स्कूल के प्राचार्य का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर छात्र मलवासा गांव में धरना दे रहे थे. इन बच्चों को मनाने के लिए खुद रतलाम ग्रामीण विधायक इन बच्चों के साथ धरना पर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें समझाइश दी गई, और फिर विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ. ये बच्चे बीते पांच दिनों से प्री-बोर्ड की परीक्षाओं का बहिष्कार कर आंदोलन कर रहे थे. जिन्हें मनाने जिला पंचायत CEO, जिला शिक्षा अधिकारी और ग्रामीण SDM भी स्कूल पहुंचे थे, लेकिन बच्चे अपनी मांग पर अड़े रहे. विधायक दिलीप मकवाना को जिला अधिकारियों ने प्राचार्य की जल्दी बहाली का आश्वासन दिया है, जिसके बाद ग्रामीण विधायक ने बच्चों को समझाया और बिस्किट खिलाकर धरना खत्म करवाया.