रतलाम। मुस्लिम समाज से नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में शहर के काजी हाउस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ज्ञापन लिया. बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रैली निकालकर ज्ञापन देने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन जिले में धारा-144 लागू होने चलते अनुमति नहीं मिल पाई.
प्रशासन ने नहीं दी रैली की अनुमति, कांजी हाउस जाकर मुस्लिम समुदाय से लिया ज्ञापन - ratlam latest news
रतलाम में नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कांजी हाउस पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से ज्ञापन लिया.
देशभर में नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. रतलाम में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिल पाई. जिससे नाराज मुस्लिम समाज के नेताओं ने काजी हाउस में सत्याग्रह करने की बात कही, जिसके बाद अधिकारियों ने काजी हाउस पहुंचकर ज्ञापन लेने का प्रस्ताव रखा था. वहीं सामाज के लोगों की सहमति के बाद रविवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने काजी हाउस पहुंचकर ज्ञापन लिया.
बहरहाल जिला प्रशासन की पहल पर तीन दिनों से ज्ञापन और रैली को लेकर जारी गतिरोध भी समाप्त हो गया है. मुस्लिम समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप दिया. इस दौरान जहां एक ओर भारी पुलिस बल तैनात रहा, वहीं ड्रोन द्वारा शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही थी.