मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम की संपत्तियों के अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बीजेपी नेता का अतिक्रमण भी शामिल

रतलाम में शासकीय संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की गई. जहां महू रोड स्थित चुंगी नाके से भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी का अतिक्रमण भी हटाया गया है.

Administration's bulldozer on illegal possession of municipal properties
नगर निगम की संपत्तियों के अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : Jan 11, 2020, 8:09 PM IST

रतलाम। जिले में एक बार फिर अवैध कब्जों पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई है. निगम प्रशासन ने आज महू रोड स्थित चुंगी नाका परिसर से भाजपा नेता सहित अवैध कब्जा धारियों का अतिक्रमण हटाया है. जिसमें पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी का अतिक्रमण भी शामिल है. पुलिस बल के साथ पहुंचे नगर निगम के अमले ने अतिक्रमण हटा लेने के नोटिस पीरियड खत्म होने के बाद जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ दिया.

नगर निगम की संपत्तियों के अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

दरअसल सीएम कमलनाथ के माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देशों के बाद जिले में भी शासकीय संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. रतलाम कलेक्टर ने निगम के प्रशासक पद पर नियुक्त होने के बाद नगर निगम की संपत्तियों पर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद निगम के अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. अवैध कब्जाधारियों में भाजपा नेता बलवन्त भाटी ने भी नगर निगम के चुंगी नाके के सामने पक्का अवैध निर्माण कर रखा था जिस पर आज नगर निगम का बुलडोजर चलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details