रतलाम।लॉकडाउन के बीच वापस आ रहे मजदूरों के लिए रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में रतलाम जिला आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. जबकि दूसरे राज्यों की घर वापसी के लिए व्यवस्था भी की जा रही है.
मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएगा प्रशासन, तैयारियों में जुटे अधिकारी और जनप्रतिनिधि
रतलाम जिले में मजदूरों के सामने अब रोजगार एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. जो मजदूर बाहर काम करते थे वो फिलहाल बेरोजगार है. ऐसे में प्रशासन ने इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
रतलाम कलेक्ट्रेट में आज आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में लॉकडाउन के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा के साथ जिले में तीन मई के बाद की जाने वाली व्यवस्थाओं पर निर्णय लिए गए है. जिला आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त चिकित्सकों की सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध करवाए जाने का प्रस्ताव भी बैठक में लिया गया है.
बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामौर ने कहा कि मजदूरों को कैसे काम दिया जाए इस बात की समीक्षा की गई है. फिलहाल जिले में जितने मजदूर काम कर रहे हैं उनकी संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है. ताकि दूसरे शहरों से वापस आने वाले मजदूरों को जिले में ही काम मिल सके.