रतलाम। प्रदेश सरकार के 'अतिक्रमण हटाओ मुहिम' के तहत जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर प्रशासन ने रतलाम के जावरा में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाते हुई कई अवैध निर्माण ध्वस्त किए.
अवैध निर्माण पर रतलाम जिला प्रशासन और नगर निगम ने चलाया बुलडोजर - Remove Encroachment Campaign
रतलाम जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया, मंगलवार को कोलकाता वाले की धर्मशाला और नालों के ऊपर बने पक्के निर्माण को तोड़ दिया गया.
प्रशासन की अतिक्रमण हटाओं मुहिम
जावरा में राजस्व और नगर पालिका के अमले ने मंगलवार को कोलकाता वाले की धर्मशाला के पास से अतिक्रमण हटाने कि कार्रवाई की है. नालों के ऊपर बने गर्ग परिवार की बिल्डिंग पर भी बुलडोजर चलाया गया. अतिक्रमण के मद्देनजर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल को सुबह से ही तैनात किया गया था. बता दें कि रतलाम जिला प्रशासन ने पूरी लिस्ट तैयार की है, जिन पर अब लगातार कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Jan 8, 2020, 9:23 AM IST