मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: पूरे शहर को अब सीसीटीवी के जद मे लाने की तैयारी - RATLAM POLICE

जावरा शहर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना चल रही है. पुलिस प्रशासन पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरों की जद में लाने की योजना बना रहा है.

Administration preparations to bring Ratlam city under CCTV
शहर को अब सीसीटीवी के जद मे लाने की प्रशासन की तैयारी

By

Published : Jul 14, 2020, 12:39 AM IST

रतलाम। जिले के जावरा शहर में हाल ही में घटित हुई दुल्हन हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिलने के बाद, अब शहर में घटित होने वाले अन्य अपराधों, चोरियों तथा लूट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरों की जद में लाने की योजना बना रहा है.

पुलिस अनुविभाग क्षेत्र में बीते करीब 10 सालों में जिन स्थानों पर सर्वाधिक लूट की घटनाए हुई हैं, उन स्थानों के साथ ही शहर के सभी प्रमुख चौराहों तथा संवेदनशील इलाकों में पुलिस सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है. पूरे शहर और फोरलेन, टूलेन क्षेत्रों को मिलाकर करीब 100 हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी. वहीं शहर के प्रमुख बाजारों तथा मुख्य रुप से बैंको के बाहर पार्किंग की समस्या को लेकर बैंक मेनेजरों तथा दुकानदारों को समझाईश दी गई है.

शहर के नवागत सीएसपी प्रदीपसिंह राणावत ने बताया कि शहर में बीते करीब 10 सालों में कई ऐसे स्थान है, जहां लूट की घटनाए हो चुकी हैं, कई कॉलोनियों में चोरियों की घटनाए बढ़ गई हैं दिन दहाड़े अपराध हो रहे हैं. अपराधों में सीसीटीवी फुटेज की मदद से कई केस सुलझे हैं, कई केसों में अहम सुराग हाथ लगे हैं.

हाल ही में शाजापुर से जावरा शादी करने आई सोनु यादव के मर्डर की गुत्थी भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 4 घंटों में सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है इस घटना में सफलता मिलने के बाद अब पूरे शहर को सीसीटीवी केमरों की निगरानी में लाने की योजना बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details