रतलाम। जिले के जावरा शहर में हाल ही में घटित हुई दुल्हन हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिलने के बाद, अब शहर में घटित होने वाले अन्य अपराधों, चोरियों तथा लूट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरों की जद में लाने की योजना बना रहा है.
पुलिस अनुविभाग क्षेत्र में बीते करीब 10 सालों में जिन स्थानों पर सर्वाधिक लूट की घटनाए हुई हैं, उन स्थानों के साथ ही शहर के सभी प्रमुख चौराहों तथा संवेदनशील इलाकों में पुलिस सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है. पूरे शहर और फोरलेन, टूलेन क्षेत्रों को मिलाकर करीब 100 हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी. वहीं शहर के प्रमुख बाजारों तथा मुख्य रुप से बैंको के बाहर पार्किंग की समस्या को लेकर बैंक मेनेजरों तथा दुकानदारों को समझाईश दी गई है.