रतलाम में दो जगह पर हुई अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई - illegal construction
गुरुवार को रतलाम में प्रशासन ने शहर में हुए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की है. जिसमें बुलडोजर कि मदद से अवैध निर्माणों को तोड़ा गया.
![रतलाम में दो जगह पर हुई अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई action-against-illegal-construction-taken-place-in-ratlam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5504076-thumbnail-3x2-img.jpg)
रतलाम में तोड़ा गया अवैध निर्माण
रतलाम। गुरुवार को जिला प्रशासन के चिन्हित किए गए अवैध निर्माण पर शहर में 2 स्थानों पर कार्रवाई की गई हैं. जिसमें महू रोड बस स्टैंड स्थित एक होटल और शोरूम के संचालकों ने कार्रवाई करने पहुंची टीम को देखकर खुद ही अपना अवैध निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया. वहीं 80 फिट रोड पर बन रहे अवैध शोरूम के निर्माण को निगम की टीम ने बुलडोजर की मदद से हटा दिया.
रतलाम में तोड़ा गया अवैध निर्माण