मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में दो जगह पर हुई अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई

गुरुवार को रतलाम में प्रशासन ने शहर में हुए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की है. जिसमें बुलडोजर कि मदद से अवैध निर्माणों को तोड़ा गया.

action-against-illegal-construction-taken-place-in-ratlam
रतलाम में तोड़ा गया अवैध निर्माण

By

Published : Dec 26, 2019, 11:58 PM IST

रतलाम। गुरुवार को जिला प्रशासन के चिन्हित किए गए अवैध निर्माण पर शहर में 2 स्थानों पर कार्रवाई की गई हैं. जिसमें महू रोड बस स्टैंड स्थित एक होटल और शोरूम के संचालकों ने कार्रवाई करने पहुंची टीम को देखकर खुद ही अपना अवैध निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया. वहीं 80 फिट रोड पर बन रहे अवैध शोरूम के निर्माण को निगम की टीम ने बुलडोजर की मदद से हटा दिया.

रतलाम में तोड़ा गया अवैध निर्माण
एमओएस नहीं छोड़ने और बिना अनुमति अवैध निर्माण करने के कारण जिला प्रशासन और निगम के अमले ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. हालांकि जोर-शोर के साथ भू माफियाओं पर शुरू की गई जिला परिषद की मुहिम ठंडी पड़ती नजर आ रही है, जो महज छोटे-मोटे अतिक्रमण और एमओएस पर बने निर्माण तोड़ने तक ही सीमित रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details