रतलाम।प्रशासन की लाख समझाइश के बावजूद किसान नरवाई जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं, मंगलवार की रात आलोट के पंचम विहार कॉलोनी के पास एक खेत में किसानों ने नरवाई जलाई, जिसकी लपटें धीरे-धीरे कॉलोनी के रहवासियों के घरों तक पहुंच गई. इस कारण कॉलोनिवासियों की एसी लाइन भी जल गई, जिससे वे सब दहशत में आ गए. इस आग पर रात करीब दो बजे काबू पाया गया, जिसके बाद कॉलोनिवासियों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें-नरवाई जलाने के दौरान लगी आग, किसानों की फसल जलकर हुई खाक
घटना करीब रात 9 बजे की है, जिस समय खेत में नरवाई जलाई गई. पंचम विहार कॉलोनी निवासी तेजेंद्र सिंह जादौन, कैलाश लोहार समेत कई लोगों ने बताया कि रात करीब 10 बजे आग की लपटें उनके घरों तक पहुंचने लगी, जिसकी वजह से उनकी नींद उड़ गई. धीरे-धीरे आग की लपटों ने बढ़कर कॉलोनी की एसी लाइन को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं सूचना पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड पहुंची और कड़ी मशक्कत कर रात करीब दो बजे आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-मंदसौर में दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग, फसलें भी जलीं
इस दौरान लोगों का कहना रहा है कि प्रशासन नरवाई जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिस वजह से उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं. इसके अलावा नगर परिषद के फायर लाकी आशिक अला नेभी बताया कि प्रसाशन फिलहाल नरवाई जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है, जिस वजह से आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.