मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PPE किट पहन रचाई शादी, दूल्हा-दुल्हन-बाराती सब एक ही ड्रेस में दिखे - पीपीई किट पहनकर शादी

रतलाम जिले में पीपीई किट पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए. ये इसलिए क्योंकि दूल्हा कोरोना संक्रमित है.

a-couple-in-ratlam-tied-knot
पीपीई किट पहनकर रचाई शादी

By

Published : Apr 27, 2021, 10:03 AM IST

रतलाम। शादियों में आपने दूल्हा-दुल्हन को चमचमाते सूट-बूट में देखा होगा, लेकिन आज हम आप को कुछ अलग दिखाने जा रहे है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन पीपीई किट पहनकर अग्नि के सात फेरे ले रहे है. वहीं पंडित भी पीपीई किट पहनकर मंत्रोच्चरण कर रहे है. इतना ही नहीं दूल्हा-दुल्हन के परिजन भी पीपीई किट पहनकर शादी में शामिल हुए.

पीपीई किट पहनकर रचाई शादी

अनोखी शादी

आज एक मांगलिक हॉल में अनोखी शादी देखने को मिली, जहां दूल्हा-दुल्हन, पंडित यहां तक की परिजन भी पीपीई किट पहनकर शामिल हुए. दरअसल दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट 14 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे होम आइसोलेट किया गया था, लेकिन शादी का मुहूर्त तय होने से आज शादी की गई. दूल्हे के पिता से शादी की परमिशन को लेकर सवाल किए गए, तो उनका जवाब था कि मैंने कोई परमिशन नहीं ली. मेरा बेटे को कोरोना पॉजिटिव हुए ज्यादा दिन हो गए. इसलिए शादी का आयोजन किया गया.

अनोखी शादी: दूल्हा कोरोना संक्रमित, PPE किट पहन जोड़े ने लिए सात फेरे

कोरोना पॉजिटिव दूल्हे की शादी की सूचना प्रशासन को लगी, तो आनन-फानन में नायब तहसीलदार नवीन गर्ग मौके पर पहुंचे, लेकिन उच्च अधिकारियों ने शादी संपन्न करवाने के निर्देश दिए. चूंकि दूल्हा कोरोना पॉजिटिव है और उसका घर कंटेनमेंट है. इसलिए दूल्हे पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने की बात तहसीलदार कह रहे है.

यह पूरा वाकया ऐसे समय हुआ, जब रतलाम में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रतिदिन 200 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है. वहीं औसतन 30 से 40 मौतें हो रही है. सम्पूर्ण जिले में कर्फ्यू लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details