रतलाम। रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र के खवासपुरा में मन्नत के कार्यक्रम में मावे से बने लड्डू खाने पर करीब 90 से अधिक महिला-पुरुष और बच्चों की तबीयत खराब हो गई. मौके पर एडीएम ने पहुंचकर मरीजों से की बातचीत की. बीमार लोगों का सिविल अस्पताल आलोट में उपचार जारी.
बीमार हुए लोगों में बच्चे भी :आलोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खवासपुरा में मन्नत के प्रोग्राम में गए लोगों की मावे से बने लड्डू खाने पर बच्चे महिला सहित पुरुषों की तबीयत खराब हो गई. करीब 90 लोगों का उपचार सिविल अस्पताल रोड में जारी है. इसके अलावा प्राइवेट अस्पताल में भी मरीजों को भेजा गया है. मांगीलाल पिता धन्नालाल जाति गायरी निवासी खवासपुरा ने अपने बच्चे की मन्नत प्रोग्राम रखा गया था. इसमें भोजन करने गए सभी महिला-पुरुषों की अचानक तबीयत खराब हो गई. सभी को तुरंत शासकीय व अस्पताल प्राइवेट अस्पताल भेजा गया.