रतलाम। जिले के जावरा में लॉक डाउन के चलते स्थानीय प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू का पालन नहीं करने वाले और समय सीमा के बाद खुली दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 75 लोगों के चालान काट कर 5200 का जुर्माना वसूला है. इसी के साथ ही लॉक डाउन का उलंघन करने पर जावरा नगर पालिका अध्यक्ष के भाई की गाड़ी का भी चालान बनाया है.
रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर काटे गए 75 चालान, नपा के भाई के वाहन का भी कटा चालान - violation of night curfew
रतलाम के जावरा में रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पुलिस और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला है. पढ़िए पूरी खबर...
जावरा शहर में प्रसाशन सख्त दिखाई दे रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों के लिए नियमों में बदलाव किया था, जिसमें रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक अगर कोई भी व्यक्ति मार्केट में वाहन लेकर मिलेगा तो उसपर सख्त चलानी कार्रवाई होगी, जिसके चलते शहर में जावरा तहसीलदार की टीम और पुलिस प्रशासन का अमला साथ-साथ निकला और करीब 6 दर्जन से अधिक लोगों के वाहनों और दुकानों के चालान काटे गए और किसी को कोई रियायत नहीं दी गई.
वहीं जावरा नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा के बड़े भाई के वाहन का भी चालान काटा गया. जावरा थाना प्रभारी बी डी जोशी ने बताया कि आज शहर में लोगों के चालान काटे जा रहे हैं, क्योंकि इस चालान से लोगों को सीख देना है कि वो रात 8 बजे बाद अपने घरों से बाहर ना निकलें और वो घरों में रहकर शुरक्षित रहें और कोरोना से बचें.