रतलाम। एक ही दिन में 7 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. देर रात मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई रिपोर्ट में 7 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 178 हो गई. जुलाई महीने की शुरुआत में ही हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. 24 घंटे में एक साथ 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मेडिकल कॉलेज में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सभी पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हो गई है.
रतलाम: 24 घंटे में सामने आए 7 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 27 - 145 patients recover
रतलाम जिले में देर रात आई रिपोर्ट में 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 178 हो गई है, जिले में एक्टिव केस बढ़कर 27 हो गए हैं.
दरअसल रतलाम जिले में जून माह से ही कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी. हालांकि बीते सप्ताह पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही थी, लेकिन रविवार देर रात 7 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ गई हैं.
देर रात मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई रिपोर्ट में करमदी रोड़ से 4 और हरमाला रोड, मुखर्जी नगर ,डीडी नगर क्षेत्र से 1-1मरीज सामने आएं हैं. वहीं जिले में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से 145 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन को जिले के कोरोना मुक्त होने की उम्मीद थी, लेकिन नए मरीजों के सामने आने से चिंता और बढ़ गई है.