मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान नमाज पढ़ना पड़ा भारी, 6 लोगों को भेजा जेल, 4 आरोपी मौके से फरार - रतलाम न्यूज

रतलाम में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे के बावजूद लोग मस्जिद और धार्मिक स्थलों पर भीड़ लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मिल्लत नगर क्षेत्र में सामने आया. जहां 11 लोग मस्जिद में बिना इजाजत नमाज पढ़ रहे थे. पुलिस ने यहां कार्रवाई कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

6 people caught Reading Namaz during the lockdown in Ratlam
लॉकडाउन के दौरान नमाज पढ़ना पड़ा भारी

By

Published : Apr 17, 2020, 9:21 PM IST

रतलाम। लॉकडाउन का उल्लंघन करना 6 नमाजियों पर भारी पड़ गया. रतलाम के मिल्लत नगर क्षेत्र में 11 लोग मस्जिद में बिना इजाजत नमाज पढ़ रहे थे. जिनमें से 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि 4 लोग मौके से फरार हो गये.

प्रशासन को फोन पर सूचना मिली थी कि मिल्लत नगर स्थित मस्जिद में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर नमाज पढ़ रहे हैं. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से 7 लोगों को हिरासत मे लिया था, जिसमें से एक युवक नाबालिग था.

जिसके बाद 6 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं मौके से फरार हुए चार लोगों की तलाश जारी है. स्टेशन रोड़ थाना पुलिस ने यह कार्रवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details