मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में एक ही दिन में कोरोना का अर्धशतक, सामने आए 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - रतलाम कोरोना रिकवरी रेट

रतलाम जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब रतलाम में 51 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमें शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों के भी मरीज शामिल हैं. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 51 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 1,292 पहुंच गई है.

district hospital, ratlam
जिला अस्पताल, रतलाम

By

Published : Sep 10, 2020, 2:00 PM IST

रतलाम। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब रतलाम में 51 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमें शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों के भी मरीज शामिल हैं. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 51 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 1,292 पहुंच गई है. जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी अब 26 हो गया है. वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 200 से अधिक हो गई है.

जिला अस्पताल, रतलाम

अब तक 1 दिन में सामने आए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पॉजिटिव आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिले में अगस्त के महीने में 300 अधिक से मरीज सामने आए थे. वहीं सितंबर माह के शुरुआती 9 दिनों में ही 250 से अधिक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई थी. बुधवार के दिन कोरोना मरीजों की अब तक की सबसे अधिक संख्या सामने आने से रतलाम शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अब कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details