स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहाल, SNCU में 15% नवजात बच्चों ने तोड़ा दम - Ratlam SNCU Newborns Death
रतलाम के जिला चिकित्सालय की एसएनसीयू यूनिट में प्रीमेच्योर और शून्य से 3 महीने तक के कम वजन वाले बीमार नवजात बच्चों का उपचार किया जाता है. एसएनसीयू में दिसंबर महीने में 50 बच्चों की मौत हुई है जो दिसंबर महीने में भर्ती हुए नवजात बच्चों की संख्या का 15% है.
स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट रतलाम
रतलाम। शहर के मातृ शिशु चिकित्सालय स्थित स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में दिसंबर महीने में 50 नवजात बच्चों की मौत हुई है जो दिसंबर माह में भर्ती हुए नवजात बच्चों की संख्या का 15% है. वहीं इस साल में नवजात बच्चों की मौत का आंकड़ा एक अप्रैल से अब तक 463 पहुंच गया है. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के मुताबिक नवजात बच्चों की मौत का प्रतिशत 12 से 15% तक होता है.