मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार - CSP Agam Jain

रतलाम में 13 जनवरी को कांग्रेस नेता यूसुफ कड़पा के घर चोरी हुई थी, जिसमें पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

5 accused arrested for theft
चोरी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 17, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 9:09 PM IST

रतलाम। जिले में 13 जनवरी 2020 की रात को चोरी हुई थी, जिसमें पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेवरात सहित चोरी के सामान जब्त किए है.

चोरी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल 13 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने कांग्रेस नेता यूसुफ कड़पा के बोहरा बाखल स्थित मकान से मोबाइल, घड़ी सहित नकदी की चोरी की थी. वहीं सोमानिया निवासी राजेश के घर से भी सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की गई. दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी.

सीएसपी आगम जैन का कहना है कि इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों के बारे में पता लगाया. मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स बाजार में सोने के जेवरात बेचने की फिराक में था, उसके साथ अन्य सहयोगियों से पूछताछ करने के बाद जेवरात बरामद किया गया. इसमें से एक आरोपी वसीम चौकड़ी है, जिस पर 18 प्रकरण दर्ज है. फिलहाल इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details