मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम के बाजारों में पुलिस की सख्ती, आज आए हैं कोरोना के 345 नए केस - रतलाम में कोरोना से मौत

रतलाम में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 345 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,830 हो गई है. जिले में कोरोना संक्रमण से सोमवार को 1 मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है.

Ratlam
रतलाम

By

Published : May 3, 2021, 8:05 PM IST

रतलाम।जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही पुलिस ने बाजारों में पाबंदियां लगाना शुरु कर दिया है. रतलाम के आलोट नगर में बाजार में पुलिस ने सोमवार को बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की है. इस दौरान रतलाम शहर के एसपी गौरव तिवारी ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक भी किया और लोगों से आग्रह किया कि वह कोरोना से लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें.

Live Update: MP में कोरोना से 93 मौतें, 12,062 नये मामले

  • 43 लोगों को भेजा जेल

रतलाम में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले और बेवजह घूमने वालों के लिए अस्थाई जेल बनाई गई है. सोमवार को पुलिस ने शहर के 43 लोगों को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अस्थाई जेल में बंद किया है, हांलाकि एसपी गौरव तिवारी द्वारा इन लोगों को समझाने के बाद इन लोगों को कुछ घंटे बाद छोड़ दिया गया. साथ ही एसपी गौरव तिवारी ने सोमवार को डॉ. अंबेडकर भवन में चल रहे टीकाकरण केंद्र पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.

  • रतलाम में आज कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रतलाम में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 345 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,830 हो गई है. जिले में कोरोना संक्रमण से सोमवार को 1 मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details