मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम:1 ही दिन में सामने आए 33 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 854 - Ratlam Corona News

रतलाम जिले में एक साथ एक ही दिन में 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. 33 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 854 तक पहुंच गई है.

Ratlam
Ratlam

By

Published : Aug 28, 2020, 3:47 PM IST

रतलाम। जिले में एक ही दिन 33 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जो अब तक एक दिन में सामने आए मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. जिसमें शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों के भी मरीज शामिल हैं. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 33 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 854 पहुंच गई हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 172 हो गई है. गौरतलब है की, अगस्त माह में अब तक 455 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

दरअसल रतलाम जिले में अगस्त के महीने में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. 27 दिनों में 455 से अधिक नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रतलाम के ग्रामीण क्षेत्रों में अब कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम शहर के शुभम रेसिडेंसी, पूनमविहार कॉलोनी, सेठ जी का बाजार, रेलवे कॉलोनी, कस्तूरबा नगर सहित मऊखेड़ी और ताल जैसे ग्रामीण इलाकों में कुल 33 मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details