रतलाम। जिले के जावरा क्षेत्र में लगातार चल रहे अवैध शराब के व्यापार पर लगाम लगाने के लिए, जिला पुलिस और आबकारी विभाग ने शनिवार को संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाइ करते हुए 300 लीटर हाथभट्टी शराब के साथ 3 हजार किलो महुआ बरामद किया है, जिसकी कीमत तकरीबन 3 लाख 65 हजार रुपए आंकी जा रही है.
पुलिस और आबकारी विभाग ने जब्त की 300 लीटर हाथभट्टी शराब और 3 हजार किलो महुआ लहान - 3 हजार किलो महुआ लहान जब्त
रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने शनिवार को संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए, 300 लीटर हाथभटटी शराब के साथ 3 हजार किलो महुआ लहान बरामद किया है.
आबकारी जावरा प्रभारी अशोक दवे ने बताया कि, रतलाम कलेक्टर गोपालचन्द्र डांड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सहायक आयुक्त आकारी निरजा श्रीवास्तव के निर्देशन सहायक जिला आबकारी अधिकारी एमएल मांडरे, एनआर वास्के और विजय मेडा के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी दल ने ग्राम राजाखेड़ी में सामुहिक दबिश दी, जिसमें 10 लावारिस प्रकरण बनाते हुए 300 लीटर हाथ भट्टी शराब सहित 3 हजार कलो महुआ लहान बरामद किया.
जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 3 लाख 65 हजार रुपए बताई जा रही है, आरोपियों पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं. वहीं इस कार्रवाई में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा जनक सिंह रावत, सरसी चौकी प्रभारी राकेश मेहरा, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा का हमराह स्टाफ, आबकारी उपनिरीक्षक चेतन वेद ,संतोष मंडलोई, मीनाक्षी रेवाले,आबकारी मुख्य आरक्षक ओम प्रकाश सावरिया, आरक्षक रमनलाल पडियार, रमेश राठौड़, दिनेश खारोल, रामचरण पवार, संतोष नेका, भगवतीलाल सोलंकी, प्रकाश डामोर, भावना खोड , ममता निनामा, विक्टोरिया बोरासी आदि का योगदान रहा.