रतलाम। देर रात दो ट्रकों के बीच हुई भिड़ंत के बाद लगी आग में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई. घटना रतलाम बाईपास पर घटला ब्रिज के पास हुई. जहां मिर्ची से भरा ट्रक ट्राले से टकरा गया. जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. आग लगने से ड्राइवर के अलावा 2 किसानों की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मिर्ची से भरा ट्रक खरगोन से भीलवाड़ा जा रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद आइए थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ट्रकों में लगी आग को बुझाया.
दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, ड्राइवर सहित तीन लोगों की जलने से हुई मौत - घटना रात करीब 2:00 बजे के आसपास हुई.
रतलाम में देर रात दो ट्रकों की भिड़ंत से लगी आग में तीन लोगों की जलने से मौत हो गई. मरने वालों में दो किसान भी शामिल हैं.
खरगोन से भीलवाड़ा की ओर जा रहे मिर्ची से भरे ट्रक का संतुलन बिगड़ने से दूसरी लेन में आ रहे ट्राले से टकरा गया. जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई और ट्रक के ड्राइवर सहित 3 लोगों की जलकर मौत हो गई . घटना रात करीब 2:00 बजे के आस पास हुई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया गया.
मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मिर्ची से भरा ट्रक खरगोन से भीलवाड़ा जा रहा था, जिसमें ट्रक ड्राइवर के अलावा 2 किसान भी सवार थे. वहीं ट्राले में सवार ड्राइवर और क्लीनर का अब तक पता नहीं चल सका है, वहीं सूचना मिलने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस से रतलाम ने जले हुए शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है.