रतलाम। जिले में 28 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसमें नामली थाने में पदस्थ 3 पुलिसकर्मियों समेत शहर और ग्रामीण क्षेत्र के मरीज शामिल हैं. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 28 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 579 पहुंच गई है. वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 114 हो गई है.
गौरतलब है की अगस्त माह में अब तक 150 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पॉजिटिव आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.