मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में मिले 3 पुलिसकर्मियों समेत 28 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 579

रतलाम जिले में 28 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें नामली थाने में पदस्थ दो एएसआई और एक आरक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिससे अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 579 हो गई है. पढ़िए पूरी खबर..

By

Published : Aug 14, 2020, 9:40 AM IST

ratlam news
रतलाम न्यूज

रतलाम। जिले में 28 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसमें नामली थाने में पदस्थ 3 पुलिसकर्मियों समेत शहर और ग्रामीण क्षेत्र के मरीज शामिल हैं. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 28 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 579 पहुंच गई है. वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 114 हो गई है.

गौरतलब है की अगस्त माह में अब तक 150 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पॉजिटिव आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

रतलाम जिले में अगस्त के महीने में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. 13 दिनों में 150 से अधिक नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं रतलाम के ग्रामीण क्षेत्रों में अब कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.

रतलाम जिले के नामली थाने में पदस्थ दो एएसआई और एक आरक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 579 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 114 हो गई है, जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details