मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम जिले में कोरोना से 24वीं मौत, रविवार को फिर सामने आए 36 संक्रमित - Ratlam News

रतलाम जिले में देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 36 नए मरीज पाए गए हैं जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आकड़ा 1173 हो गया है, वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है.

Ratlam
Ratlam

By

Published : Sep 7, 2020, 12:53 PM IST

रतलाम : जिले में कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 1173 पहुंच गई है. वहीं सैलाना निवासी मरीज की मौत के बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा 24 पहुंच गया है. बीते 1 हफ्ते में ही 175 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमें शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों के मरीज शामिल हैं.

देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 36 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1173 पहुंच गई है. वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 200 के पार हो गई है. पॉजिटिव आए मरीजो को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

दरअसल रतलाम जिले में अगस्त के महीने में 300 से अधिक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई थी. वहीं सितंबर माह के हफ्ते में ही 175 मरीज सामने आने से हडकंप मचा हुआ है.

रविवार को सैलाना निवासी एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा 24 हो गया है. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम शहर के अलकापुरी, राजेंद्र नगर, इंद्रलोक नगर, राजस्व कॉलोनी सहित पिपलोदा और बिलपांक क्षेत्र से कुल 36 मरीज सामने आए हैं.

जिससे अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1173 हो गई है. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 200 से अधिक हो गई है, जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में जारी है, बहरहाल रतलाम जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1173 हो गई है. कोरोना से मौत का आंकड़ा भी अब 24 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details