रतलाम।जिले में एक ही दिन में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. देर रात मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट में सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 85 हो गई है. गौरतलब है अनलॉक 1.0 शुरू होते ही जिले में लगभग प्रतिदिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. बीते 9 दिनों में 48 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें रतलाम के नयापुरा से 13, जावरा में 7 और नाहरपुरा-पीएनटी कॉलोनी में 2-2 कोरोना मरीज मिले हैं.पॉजिटिव आए मरीज को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है जहां अब एक्टिव मरीजों की संख्या 46 हो गई है.
रतलाम में मिले 24 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 85 - रतलाम न्यूज
रतलाम में एक ही दिन में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 85 हो गई है. पॉजिटिव आए मरीज को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है जहां अब एक्टिव मरीजों की संख्या 46 हो गई है.
![रतलाम में मिले 24 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 85 Stirred after getting new Corona positive in the district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7551670-thumbnail-3x2-ratlam.jpg)
जिले में अनलॉक 1.0 शुरू होने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 1 जून से अब अब तक 48 मरीज सामने आ चुके हैं. देर रात कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. देर रात मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई रिपोर्ट में नयापुरा क्षेत्र में झाड़फूंक करने वाले मृतक बाबा के संपर्क में आए 13 मरीज सामने आए हैं. वहीं जावरा में भी 7 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
गौरतलब है कि जिले में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से 35 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. जिससे प्रशासन को जिले के कोरोना मुक्त होने की उम्मीद थी, लेकिन बीते 9 दिनों में 48 कोरोना पॉजिटिव सामने आ जाने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं. बहरहाल रतलाम जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है. वहीं 9 दिनों में 48 नए मरीज सामने आने से 12 नये कंटेनमेंट जोन भी बनाये गये हैं.