रतलाम। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, सोमवार रात आई रिपोर्ट में 20 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है. रविवार को पॉजिटिव पाई गई 90 वर्षीय महिला की मौत भी हो चुकी है, जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 7 पहुंच गया है. रतलाम जिले में बीते 4 दिनों में 60 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से प्राप्त हुई रिपोर्ट में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जुलाई महीने में प्रतिदिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे थे. पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां अब एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हो गई है.
रतलामः 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 308 - Ratlam News
रतलाम जिले में सोमवार रात 20 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 308 हो गई है.
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम शहर के राम मंदिर, सायर चबूतरा, वेद व्यास कॉलोनी, नयापुरा, समता नगर और गणेश नगर क्षेत्र से 13 और आलोट, जावरा और रावटी से 7 मरीज सामने आए है.
गौरतलब है कि, जिले में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से 227 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. जिससे प्रशासन को जिले के कोरोना मुक्त होने की उम्मीद थी, लेकिन बीते 4 दिनों में 60 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आ जाने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं. बहरहाल रतलाम जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है. वहीं नए क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी अब मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.