मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, 20 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 100 के पार - रतलाम न्यूज

रतलाम जिले में कोरोना के 20 नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में मरीजों की संख्या 107 हो गई है. जिनमें 48 केस एक्टिव हैं. एक साथ 20 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंम मचा हुआ है.

ratlam news
रतलाम न्यूज

By

Published : Jun 15, 2020, 11:20 AM IST

रतलाम।जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 20 नए मरीज मिलने के बाद अब मरीजों की संख्या 107 हो गई है. एक साथ 20 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

रतलाम जिले में मिले कोरोना के 20 नए मरीज

वहीं कोरोना अब ग्रामीण क्षेत्र में भी फैल रहा है. देर रात रतलाम के मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम के 14 , जावरा के 5 और बिलपांक गांव का 1 मरीज पॉजिटिव आया. रविवार के दिन ही 11 मरीज मेडिकल कॉलेज से ठीक होकर घर लौटे थे. जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली थी. लेकिन देर रात 20 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

बीते 14 दिनों में रतलाम जिले में 15 नए कंटेनमेंट जोन बनाने पड़े हैं. वहीं एक हफ्ते में 54 नए मरीज सामने आ चुके हैं. खास बात यह भी है कि कोरोना का संक्रमण अब ग्रामीण इलाकों में भी दस्तक दे चुका है. जिससे प्रशासन की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. पॉजिटिव आए मरीजों में से सबसे ज्यादा संख्या शहर के हॉटस्पॉट बन चुके नयापुरा क्षेत्र में है. वहीं देर रात छह नए कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं. जिले में अब कोरोना के कुल 107 मरीज हैं जिनमें से 48 केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details