रतलाम।जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. बता दें कि गुरुवार को शेरानीपुरा क्षेत्र की 56 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं टाटा नगर निवासी महिला की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट भी बुधवार रात पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद रतलाम के टाटानगर और शेरानीपूरा क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. वहीं महिलाओं के संपर्क में आए परिजनों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. टाटा नगर निवासी महिला की मौत के बाद आई पॉजिटिव रिपोर्ट से जिले में कोरोना की वजह से पहली मौत भी दर्ज हो गई है. वहीं गुरुवार को पॉजिटिव आई 56 वर्षीय महिला को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है.
रतलाम : जिले में सामने आए 2 कोरोना संक्रमित मरीज - रतलाम में कोरोना से मौत
रतलाम में बीते 24 घंटों में 2 कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इनमें से एक की मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. जिनमें से 29 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
गौरतलब है कि जिले में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से 29 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. जिससे प्रशासन को जिले के जल्दी ही कोरोना मुक्त होने की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर नए क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. बहरहाल जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. वही रतलाम जिले की कोरोना मुक्त होने की उम्मीदों को भी झटका लगा है. रतलाम शहर में टाटा नगर और शेरानीपुरा को नया कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है.