रतलाम। देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से आई कोरोना रिपोर्ट में 19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद रतलाम में संक्रमित मरीजों की संख्या 288 हो गई है. जुलाई माह की शुरुआत में जिले में लगभग हर दिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार रात आई रिपोर्ट में रिकॉर्ड 19 मरीज मिले हैं, पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां अब एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हो गई है.
रतलाम में मिले 19 नए मरीज, अब तक 288 संक्रमित
देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं, संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 288 हो गई है, जिसमें से 213 ठीक हो चुके हैं.
रविवार देर रात कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं, जो अब तक का एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता फिर बढ़ गई है, नए मरीजों में शहर के माणक चौक, जाटों का वास, राजीव नगर, कोठारी वास, टाटा नगर क्षेत्र से 10 और जावरा, सैलाना, ताल नगरों से 9 मरीज मिले हैं.
जिले में अब तक मिले मरीजों में से 213 ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जिससे प्रशासन को जिले के कोरोना मुक्त होने की उम्मीद थी, लेकिन एक ही दिन में 19 मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं.