रतलाम। प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 1 हजार 846 से बढ़कर 1 हजार 945 हो गई है. शनिवार को 99 नए मरीज मिले हैं. रतलाम में एक और मरीज सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है. मोचीपुरा कंटेन्मेंट एरिया के एक 18 वर्षीय युवक की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. प्रशासन यहां लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती से पेश आ रहा है, यहां पांच इलाकों को कंटेन्टमेंट एरिया घोषित किया गया है.
प्रदेश में कोरोना से सबसे गंभीर हालात इंदौर में है, यहां कुल 1 हजार 29 से बढ़कर शनिवार 1 हजार 85 हो गए, इनमें से 24 की हालत गंभीर है और कुल 57 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के मामलों में दूसरा शहर प्रदेश की राजधानी भोपाल का है, जहां 360 मामले से बढ़कर 388 हो गए हैं, 2 लोगों की हालत गंभीर है और 9 लोगों की मौत हो चुकी है. उज्जैन में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सौ के पार हो गया है, यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 103 हो गई है और 15 लोगों की जान कोरोना ले चुका है.
हेल्पलाइन