मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में देर रात आई रिपोर्ट में सामने आए कोरोना के 17 नए मरीज, एक्टिव केसों की संख्या हुई 131 - मेडिकल कॉलेज

जिल में देर रात आई रिपोर्ट में 17 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 640 हो गई है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी 131 है जिनका इलाज जारी है.

Late night report revealed 17 new patients
देर रात आई रिपोर्ट में 17 नए मरीज सामने आए

By

Published : Aug 17, 2020, 9:53 AM IST

रतलाम। जिले में हर दिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, पिछले 4 दिनों में 89 नए कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 17 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 640 पहुंच गई है.

बता दें जिले में 13 अगस्त को 28 मरीज ,14 अगस्त को 24 मरीज ,15 अगस्त को 20 और 16 अगस्त को 17 मरीज सामने आए हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 131 हो गई है, गौरतलब है की अगस्त माह में अब तक 241 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, पॉजिटिव आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

दरअसल रतलाम में अगस्त के महीने में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है, 16 दिनों में 241 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में रतलाम शहर के घास बाजार, वीर्य खेड़ी, लक्ष्मणपुरा, हाथी खाना, विनोबा नगर के साथ बांगरोद रिंगनोद नामली बड़ावदा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से 17 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 131 हो गई है जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details