रतलाम। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 100 लड़कियों को पुलिस में भर्ती के लिए ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है, जिसमें लड़कियों को लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ ही फिजिकल फिटनेस की भी ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
वहीं इन सुपर 100 लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिले की महिला अधिकारी भी इन्हें तैयार करने में मदद कर रही हैं और इनके साथ ही मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में महिलाओं को 33% आरक्षण तक दिया गया है, जबकि 10 से 12 फ़ीसदी लड़कियों का चयन ही पुलिस भर्ती परीक्षा में हो पा रहा है.
गरीब छात्राओं को मिल रही निःशुल्क ट्रेनिंग इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस खास पहल की शुरुआत की गई है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बच्चियों को कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करवा कर जिला प्रशासन न सिर्फ उन्हें रोजगार दिलवाने में मदद कर रहा है, बल्कि उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के गुण भी सीखा रहे हैं.
वहीं रतलाम कलेक्टर का कहना है कि इस सुपर 100 क्लास में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की लड़कियों का चयन किया गया है, जिन्हें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए तैयार किया जा रहा है और खासकर मध्य प्रदेश पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की भर्ती परीक्षाओं को ध्यान में रखकर इन बच्चियों का ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया गया है.