मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना के 10 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 210 - 158 लोग ठीक

जिले में देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 210 हो गई है, वहीं 158 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

10 new corona patients found in the ratlam within 24 hours
24 घंटो के अंदर जिले में मिले कोरोना के 10 नए मरीज

By

Published : Jul 11, 2020, 12:28 PM IST

रतलाम। जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. देर रात मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई रिपोर्ट में 10 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 210 हो गई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.

गौरतलब है की, जुलाई माह की शुरुआत से ही जिले में लगभग प्रतिदिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं अब एक साथ 10 नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बता दें की, जिले के नए क्षेत्रों में भी अब कोरोना तेजी से फैल रहा है, पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा है, जहां एक्टिव केस की संख्या 50 है.

जिले में कोरोना के 10 नए मामले महलवाड़ा, प्रताप नगर, राजीव नगर दीनदयाल नगर और इंदिरा नगर से सामने आए हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 210 है, जिनमें से 158 लोग ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. पिछले दिनों जिले में काफी लोग कोरोना से ठीक हो गए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि, जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा. लेकिन फिर से सामने आए नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details