रतलाम। लॉकडाउन के दौरान अपराध के मामलों पर विराम लगा था, अब वहीं अनलॉक होने की वजह से लगातार अपराध के मामलों में वृद्धि हो रही है. चोरी, लूट और हत्या जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के आलोट में लगातार चोरियों की वारदातें बढ़ती जा रही है. नगर स्थित नागेश्वर पेड़ी के सामने एक लोहार की दुकान पर खड़ी एक बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख 60 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति ले कर रफूचक्कर हो गया. यह घटना 9 जुलाई यानि गुरुवार की है, जिसके बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल है.
अपराधियों में नहीं पुलिस का खौफ, लाखों रुपये की लूट को दिया अंजाम - रतलाम में लूट
रतलाम में अपराधियों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है. बदमाश बेखौफ होकर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख 60 हजार रुपए लेकर नौ दो ग्यारह हो गया.
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अज्ञात अपराधी की तलाश शुरू कर दी है.
लगातार दिनदहाड़े नगर में हो रही लूट की घटनाओं से साफ है कि पुलिस का डर अब चोरों में खत्म होते जा रहा है. पुलिस की सारी व्यवस्था इन शातिर बदमाशों के सामने बौनी साबित हो रही है. अपराधियों को अब ना तो कानून का डर है और ना ही कार्रवाई का डर है. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी इत्मीनान से घटना को अंजाम दे रहे हैं. यह पुलिस कार्य को चुनौती देने वाली बात है, जिसके चलते उन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.