राजगढ़। माचलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित खिलचीपुर विधानसभा के स्वास्थ्य केंद्रों में गंभीर लापरवाही की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. जननी एक्सप्रेस योजना के तहत जो सुविधाएं गर्भवती महिलाओं को मिलनी चाहिए थीं, उससे वंचित नजर आ रही हैं. इन महिलाओं को जननी सुरक्षा के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है.
गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रहा जननी सुरक्षा योजना का लाभ, युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - राजगढ़ में जननी योजना का नहीं मिल रहा लाभ
जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलने पर गर्भवती महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, युवा कांग्रेस ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपाकर अपना विरोध दर्ज करवाया, साथ ही गर्मवती महिलाओं को योजना का लाभ दिए जाने की मांग की है.
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते 3 दिन पहले कैलाश पाटीदार की बेटी को डिलीवरी केस में माचलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ब्यावरा रेफर किया गया था, जिसके लिए उन्हें तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जिसकी वजह से उसकी डिलीवरी खिलचीपुर स्वास्थ्य केंद्र में करवानी पड़ी. जननी सुरक्षा सेवा के नाम पर गंभीर लापरवाही बरतते हुए शासन को चूना लगाया जा रहा है.
इसके अलावा भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें जननी सुरक्षा 108 सेवा प्रसूति महिलाओं को नहीं मिल पा रही है. उन्हें भारी भरकम किराया देकर अन्य वाहनों के द्वारा रेफर किया जा रहा है. खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र से इस तरह की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. इस दौरान कोरोना कहर बरपा रहा है. ऐसी स्थिति में गरीब गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा 108 का लाभ मिलना चाहिए, लेकिन इस संकट में भी उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं.