राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जेतपुरा गांव में आपसी मनमुटाव और जमीनी विवाद को लेकर 7 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. आरोपियों ने मृतक बने सिंह गुर्जर पर तलवार और फरसी से वार किया, जिससे बने सिंह गुर्जर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
राजगढ़: जेतपुरा गांव में जमीनी विवाद चलते युवक की हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार - Jetpura village of Rajgarh
राजगढ़ के जेतपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर 7 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
जेतपुरा गांव में युवक की हत्या
मृतक के भाई चंदन सिंह ने बताया कि बने सिंह और राम सिंह खेत पर प्याज की रखवाली कर रहे थे. तभी गांव के ही मानसिंह गुर्जर, निर्भय सिंह गुर्जर, भगवान सिंह , हेमराज गुर्जर, देवराज गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर और राय सिंह ने बने सिंह पर तलवार और फरसी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई.
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची, जहां घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.