राजगढ़। जिले में पुलिस मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
अवैध गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - सुठालिया थाना राजगढ़
राजगढ़ में पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
सुठालिया थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुठालिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घोघरा घाट पार्वती नदी के पुल के पास से आरोपी ब्रजमोहन अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है.
वहीं जब पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की गई तो उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया गया. पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.