राजगढ़। देश के दूसरे राज्यों के अलावा मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस तेजी से आगे बढ़ रहा है ऐसे में पुलिस सख्ती से ड्यूटी कर रही है. इसी बीच राजगढ़ की माचलपुर थाना पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए नया तरीका अपनाया है. जिसमें खुद 'यमराज' सड़क पर उतकर लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं. यमराज बता रहे हैं कि अगर इस वक्त घर से बाहर निकलना काफी खतरनाक हो सकता है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को यमराज की चेतावनी, 'घर में रहो वरना ले जाऊंगा साथ' - Machalpur Police Station
राजगढ़ में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए खुद यमराज सड़क पर उतरे हैं. यमराज लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दे रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो उनके साथ जाना पड़ेगा.
यमराज सड़क पर उतरे
यमराज की वेशभूषा में पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह दे रहे हैं. पुलिस की इस पहल को लोगों की तरफ से अच्छा कदम बताया गया है.