मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़:जिला अस्पताल में खराब हुई एक्स-रे मशीन, परेशान होते मरीज - Civil Surgeon

जिला अस्पताल में मरीजों एक्स-रे के लिए परेशान हो रहे हैं. मरीजों का कहना है कि उन्हें ऊंचे दामों पर एक्स-रे कराने पड़ रहा है जबकि यह जिला अस्पताल मुफ्त होता है.

अस्पताल में खराब हुई एक्स-रे मशीन

By

Published : Sep 3, 2019, 7:24 AM IST

राजगढ़। सरकार चाहे कितने भी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने की बात कर रही हो लेकिन जिला अस्पताल में ऐसा कुछ भी होता दिख नहीं रहा है. राजगढ़ जिला अस्पताल में ना तो मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं है और ना ही एक्स-रे मशीन. मरीजों को ऊंचे दामों एक्स-रे कराने के लिए कराना पड़ रहा है.

एक्स-रे के लिए परेशान हो रहे मरीज

जिला अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब हो गई है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि मरीजों को निजी पैथोलॉजी लेब में अपना एक्स-रे करवाना पड़ रहा है.
सिविल सर्जन डॉ.झा ने बताया कि अस्पताल में एक्सरे तो है लेकिन वह तकनीकी कारणों से बंद है. सिविल सर्जन से यह पूछा गया कि मरीज एक्स-रे के लिए निजी लैबों में जाकर अपना एक्स-रे करा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यदि ऐसी बात है तो दोषियों पर जरुर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details