मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

180 मजदूरों को किया गया क्वॉरेंटाइन, अन्य प्रदेशों से आए थे नरसिंहगढ़

राजगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. बाहर से आ रहे लोगों पर प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासनदूसरे प्रदेशों से नरसिंहगढ़ आए 180 मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया है.

workers were quarantined in Rajgarh
राजगढ़ में मजदूरों को किया गया क्वॉरेंटाइन

By

Published : May 12, 2020, 5:57 PM IST

Updated : May 12, 2020, 6:09 PM IST

राजगढ़।राजगढ़मेंकोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट है. कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान से नरसिंहगढ़ आए 180 मजदूरों को शासकीय पीजी कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. सभी नरसिंहगढ़ ब्लॉक के ही रहने वाले हैं.

राजगढ़ में मजदूरों को किया गया क्वॉरेंटाइन

डॉक्टरों की टीम ने करीब साठ लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा है. जब तक सैंपल नहीं आते हैं तब तक सभी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. नरसिंहगढ़ बीएमओ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि सभी लोग स्वस्थ हैं, एहतियात के तौर पर हल्की बुखार होने पर भी कुछ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ग्रीन जिलों में शामिल राजगढ़ जिले में भी अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. चार दिन पहले महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जाने वाले एक मजदूर की जिले में संदिग्ध मौत हो गई थी. जिसके जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं उसका साथी भी कोरोना पॉजिटिव है, जिसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई है.

Last Updated : May 12, 2020, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details