राजगढ़। पुरानी रंजिश में दो महिलाओं ने मां-बेटे पर चाकू से जानेलवा हमला कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डायल-100 मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों की हालत स्थित बताई जा रही है.
पुरानी रंजिश में महिलाओं ने मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - पुरानी रंजिश, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस
दो महिलाओं ने आपसी रंजिश में मां-बेटे पर चाकू से जानेलवा हमला कर दिया.
मां-बेटे पर जानलेवा हमला
मामला नरसिंहगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम गनियारी का है. जहां दो महिलाओं ने मां बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती. पुलिसकर्मी प्राणपाल यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के कारण महिलाओं ने दोनों पर हमला किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामले दर्ज कर तलाश में जुट गई है.