राजगढ़। जिले के खिलचीपुर में महिला उत्पीड़न और निवारण प्रकोष्ठ ने समाज में फैली झगड़ा और नाता प्रथाओं के विरोध में एक रैली निकाली. प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ने बताया कि जिले में ये कुप्रथाएं अभी भी चली आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में सभी महिलाओं ने रैली निकाली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर सभी महिलाएं इन प्रथाओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेंगी.
कुप्रथाओं के खिलाफ महिलाओं ने निकाली रैली, 20 अगस्त को सीएम कमलनाथ को सौंपेंगी ज्ञापन
राजगढ़ के खिलचीपुर में महिला उत्पीड़न और निवारण प्रकोष्ठ ने कुप्रथाओं के विरोध में एक रैली का आयोजन किया. 20 अगस्त को प्रकोष्ठ की महिलाएं मुख्यमंत्री निवास पर इन प्रथाओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेंगी.
महिला उत्पीड़न एवं निवारण प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष पल्लवी राज सक्सेना ने बताया कि जिले में झगड़ा और नाता प्रथाओं की आड़ में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन प्रथाओं को खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है, इसलिए 20 अगस्त को सभी महिलाएं भोपाल स्थित सीएम निवास पर अपने से खून से हस्ताक्षर करके मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपेंगी.
अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन प्रथाओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनुरोध करते हुए कहा कि इन प्रथाओं को लेकर सरकार कोई कदम उठाए.