राजगढ़। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है, लगभग सभी कारोबार इस समय बंद चल रहे हैं. लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार के आदेश से सभी राज्यों ने शराब दुकान खुलवा दी हैं. लेकिन राजगढ़ के रिहायशी इलाके से शराब की दुकानें नहीं हटाने पर महिलाएं एसडीएम कार्यालय पहुंचीं. महिलाएं देशी और विदेशी शराब की दुकानें नगर के बाहर लगाने की मांग कर रही हैं.
शराब की दुकान का महिलाओं ने किया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Liquor shops protest in Dewas
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है, सभी प्रकार के कारोबार इस समय बंद चल रहे हैं. लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार के आदेश से सभी राज्यों ने शराब दुकान खुलवा दी हैं. राजगढ़ में महिलाओं ने शराब की दुकान का विरोध किया है.
एसडीएम कार्यालय में एसडीएम विजय राय को ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड की महिलाओं ने शराब दुकान को नगर से बाहर करने की मांग की है. महिलाओं का कहना है कि पहले भी कई बार शराब दुकान को शहर के बाहर करने के लिए ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन आज तक शराब की दुकान बाहर नहीं हो पाईं. महिलाओं में शराब की दुकान को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है. महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से यंहा का माहौल खराब रहता है. हमारे यहां बच्चे खेलते हैं, जिसके कारण उनपर गलत असर पड़ता है, साथ ही ये भी कि लोग शराब पीकर आते हैं और यहां का माहौल खराब करते हैं.एसडीएम विजय राय ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि आपकी मांगे जरूर मानी जाएंगी.