राजगढ़।जिले में बीजेपी ने जिला प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया. इसमें पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव ने कलेक्टर निधि निवेदिता को लेकर एक आपत्तिजनक बात कह दी थी. इसे लेकर पचोर में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बद्रीलाल यादव का पुतला दहन किया. उन्होंने बद्रीलाल यादव के खिलाफ पुलिस को आवेदन भी दिया है, साथ ही मांग की है कि जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
मंत्री बद्रीलाल यादव ने दिया आपत्तिजनक बयान, महिला कांग्रेस ने किया पुतला दहन - जिला प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन
राजगढ़ में पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव के आपत्तिजनक बयान पर पचोर में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला दहन किया है.
भाजपा द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ एक उग्र आंदोलन रखा गया था, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. इसी दौरान बद्रीलाल यादव ने कलेक्टर निधि निवेदिता को लेकर एक आपत्तिजनक बात कह दी थी और उन पर अशोभनीय टिप्पणी भी की. कांग्रेस ने इसे अपना मुद्दा बनाते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के ऊर्जा मंत्री से लेकर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. सबने बद्रीलाल के बयान का विरोध किया है.