राजगढ़।21वीं सदी के बाद भी देश कई कुप्रथाओं से जूझ रहा है. राजगढ़ जिले के खिलचीपुर से 7 किलोमीटर दूर स्थित देवली गांव की एक पीड़िता ने सीएम शिवराज से मदद की गुहार लगाई. उसने मुख्यमंत्री शिवराज को एक पत्र लिखा है और अपने पति से बचाने की मांग की है. युवती ने बताया कि शादी के बाद उसका पति दहेज के लिए उसे परेशान करता था. जिस वजह से वह अपने पिता के साथ रहने मायके आ गई. लेकिन अब उसका पति बार-बार वापस ले जाने के लिए आ जाता है. वहीं वापस न जाने पर वह झगड़ा प्रथा के तहत वह गांव में आगजनी करता है, जिसका हरजाना ग्रामीण अब उसके पिता को भरने कह रहे हैं.
भांजी ने मामा को लिखी चिट्ठी, आपबीती सुनाई
दरअसल, खिलचीपुर थाना के समीप गांव देवली निवासी कालीबाई की 5 साल पहले जिले के ही ग्राम हताई खेड़ा निवासी ज्ञान सिंह के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति ज्ञान सिंह दहेज की मांग करता और रोजाना पत्नी काली बाई के साथ मारपीट करता था. पति की प्रताड़ना से तंग आकर कालीबाई अपने पिता अमृतलाल के गांव देवली चली आई. लेकिन अब उसका पति बार-बार उसे वापस ले जाने के लिए आ जाता है. परंतु वह वापस नहीं जाता चाहती.
जिसके बाद कालीबाई का पति झगड़ा प्रथा के तहत उसके पिता से पैसों की मांग कर रहा है. लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह पैसे नहीं दे सकते. लिहाजा झगड़ा ना मिलने पर पति ने गुरुवार देर रात देवली गांव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. जिसका नुकसान ग्रामीणों को उठाना पड़ा है. वहीं प्रथा के अनुसार उसका पति झगड़े की एक चिट्ठी छोड़कर गया है, जिसमें उसने लड़की के पिता से इस घटना का हर्जाना लेने की बात कही है. जिसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा और मदद की गुहार लगाई.