राजगढ़। जिले में 36 वर्षीय महिला द्वारा 16 साल के किशोर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के बाद से नाबालिग की मानसिक स्थिति स्थिर नहीं है. काउंसलिंग ऊर्जा डेस्क व चाइल्डलाइन द्वारा नाबालिग की काउंसलिंग की जा रही है.
चाइल्डलाइन ने की बच्चे की काउंसिलंग
मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालक के साथ दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म का आरोप महिला पर लगा है. बताया जा रहा है कि महिला ने नाबालिग बालक को बहला-फुसलाकर उसके साथ संबंध बनाए. साथ ही उसका शारीरिक शोषण भी किया. जब घटना की जानकारी चाइल्डलाइन को लगी तो उन्होंने तुरंत नाबालिग बालक से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद बालक की काउंसलिंग स्टार्ट की.