मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से यूपी लौट रही महिला ने ट्रक में दिया बच्चे को जन्म, दोनों सुरक्षित

महाराष्ट्र से यूपी जा रही एक प्रसूता ने ट्रक में ही बच्चे को जन्म दे दिया. महिला राजगढ़ जिले के ब्यावरा पहुंची थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट किया गया है.

rajgarh
राजगढ

By

Published : May 14, 2020, 5:45 PM IST

राजगढ़।कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में मजदूर घर वापस लौट रहे हैं. इस दौरान मजबूरी और बेबसी के सितम की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो झकझोरने वाली हैं. ऐसा ही नजारा राजगढ़ से सामने आया है, जहां एक प्रसूता ने मजदूरों से भरे ट्रक में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

बताया गया है कि महिला 800 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ब्यावरा पहुंची थी, जो महाराष्ट्र से यूपी जा रही थी. इसी दौरान ब्यावरा से 10 किलोमीटर दूर उसने ट्रक में बच्चे को जन्म दे दिया. ढाबा संचालक से मजदूरों ने अस्पताल का पता पूछा जिसके बाद प्रसूता को ब्यावरा के सिविल अस्पताल में एडमिट किया गया है.

अस्पताल पहुंचने से पहले काफी पेरशान होते रहे क्योंकि अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे थे. जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचने के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दोनों स्वस्थ्य हैं. ट्रक पिछले सोमवार के दिन महाराष्ट्र से उत्तप्रदेश की बस्ती के लिए रवाना हुआ था. रात 2 बजे बच्चे को महिला ने जन्म दिया है.

बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार द्वारा मजदूरों की घर वापसी कराई जा रही है, जबकि कुछ मजदूर खुद घर की तरफ निकल पड़े हैं. इस दौरान मजदूरों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्हें कहीं खाने तो कहीं पीने की समस्या आ रही है. महिलाएं छोट-छोटे बच्चों को लेकर घर वापसी के लिए सैकड़ों किलोमीटर पैदल निकल पड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details