मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे का खूनी अंत! प्रताड़ना से तंग पत्नी ने पति को फावड़े से काटा, बेटियों ने 'खोला राज' - crime news

एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने अनजान बनकर मकान मालिक को फोन कर दिया. पुलिस पूछताछ में उसकी बेटी ने मामले का खुलासा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 16, 2021, 11:35 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 7:56 AM IST

राजगढ़।जिले के पचाेर थाना क्षेत्र में एक महिला ने शुक्रवार को अपने पति की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद उसने अनजान बनकर मकान मालिक को फोन कर जानकारी दी. पुलिस ने शक के आधार पर बेटियों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. बच्चियों ने पुलिस को बताया कि उनकी मां ने ही फावड़े से पिता की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने मकान मालिक को दी घटना की जानकारी
दरअसल, गांधी चौक इलाके में रहने वाले रमाकांत शर्मा का न्यू काॅलोनी में मकान है. जहां रामनिवास यादव, उसकी पत्नी सपना यादव और दो बेटियां खुशबू और आरजू रहते हैं. सुबह करीब 6 बजे सपना ने रमाकांत को फोन कर रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी और कहा कि जल्दी घर आ जाओ, मेरे पति कमरे में बेहोश पड़े हैं. बहुत खून निकल रहा है. जब प्रार्थी रमाकांत शर्मा किरायेदार सपना यादव के घर गया तो, उसने देखा कि घर के पीछे के कमरे में रामनिवास यादव खून से लथपथ पड़ा हुआ है.

पुलिस पूछताछ में खुलासा
रमाकांत शर्मा ने साथ ही देखा कि कमरे में खून फैला हुआ है, पास ही एक फावड़ा पड़ा हुआ है, घटना को देख स्पष्ट हो रहा था कि किसी ने फावड़ा रामनिवास यादव के सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की, इस मामले में मृतक की पत्नी पर ही पुलिस ने शक करते हुए पूछताछ शुरू की, वहीं मृतक की छोटी बेटी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी मम्मी ने ही फावड़े से पापा को मार दिया.


बैतूल ट्रिपल मर्डर में नया twist: 'दिलजले' आशिक ने जिससे खरीदी पिस्टल, वो बोला- मैं भी प्रेमी


नशे का आदी था मृतक
दरअसल, मृतक रामनिवास यादव नशा करने का आदी था, आए दिन पत्नी सपना यादव और बच्चियों के साथ मारपीट करते रहता था, पति की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर आरोपी सपना यादव ने पति रामनिवास यादव की फावड़े से सिर, चेहरे, सीना और हाथों में मारकर चोटे पहुंचाकर हत्या करना कबूल किया है. आरोपी को गिरफतार किया गया और जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Jul 17, 2021, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details