राजगढ़।जिले के पचाेर थाना क्षेत्र में एक महिला ने शुक्रवार को अपने पति की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद उसने अनजान बनकर मकान मालिक को फोन कर जानकारी दी. पुलिस ने शक के आधार पर बेटियों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. बच्चियों ने पुलिस को बताया कि उनकी मां ने ही फावड़े से पिता की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी ने मकान मालिक को दी घटना की जानकारी
दरअसल, गांधी चौक इलाके में रहने वाले रमाकांत शर्मा का न्यू काॅलोनी में मकान है. जहां रामनिवास यादव, उसकी पत्नी सपना यादव और दो बेटियां खुशबू और आरजू रहते हैं. सुबह करीब 6 बजे सपना ने रमाकांत को फोन कर रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी और कहा कि जल्दी घर आ जाओ, मेरे पति कमरे में बेहोश पड़े हैं. बहुत खून निकल रहा है. जब प्रार्थी रमाकांत शर्मा किरायेदार सपना यादव के घर गया तो, उसने देखा कि घर के पीछे के कमरे में रामनिवास यादव खून से लथपथ पड़ा हुआ है.
पुलिस पूछताछ में खुलासा
रमाकांत शर्मा ने साथ ही देखा कि कमरे में खून फैला हुआ है, पास ही एक फावड़ा पड़ा हुआ है, घटना को देख स्पष्ट हो रहा था कि किसी ने फावड़ा रामनिवास यादव के सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की, इस मामले में मृतक की पत्नी पर ही पुलिस ने शक करते हुए पूछताछ शुरू की, वहीं मृतक की छोटी बेटी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी मम्मी ने ही फावड़े से पापा को मार दिया.