राजगढ़: तेज हवा और बारिश से बदला मौसम का मिजाज - तूफान
शहर सहित आसपास के क्षेत्र में बेमौसम तेज हवा आंधी तूफान के साथ आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई. शहर के आसपास के क्षेत्रों में भी तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई.
![राजगढ़: तेज हवा और बारिश से बदला मौसम का मिजाज Weather changed by strong wind and rain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6847562-227-6847562-1587221598577.jpg)
तेज हवा और बारिश से बदला मौसम
राजगढ़: शहर सहित आसपास के क्षेत्र में बेमौसम बारिश के साथ आंधी-तूफान भी आया. शहर के आसपास के क्षेत्रों में भी तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई. साथ ही आंधी से कई बड़े पेड़ और बिजली के पोल तक गिर गए हैं. इलाके के कई घरों की चदारें भी उड़ गई और करीब 2 घंटे तक बिजली भी गुल रही है. बैरसिया रोड स्थित पार्वती नदी पर चेक पॉइंट पर लगे टेंट को तेज आंधी हवा देखते-देखते उड़ा ले गई.