राजगढ़। भारतीय थलसेना में 18 साल की सेवा पूरी कर घर लौटे रिटायर्ड हवलदार शीतल कपूर का परिजानों, स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. भोपाल से घर लौट रहे शीतल कपूर को हाईवे से ही खुली जीप में जुलूस की तरह, ढ़ोल- नगाड़ों के साथ उनके घर ले जाया गया.
रिटायरमेंट के बाद घर लौटने पर सेना के जवान का लोगों ने किया भव्य स्वागत
18 साल तक देश की सेवा करने के बाद घर लौटे सेना के जवान का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया.
इस जुलूस में बड़ी संख्या में युवा बाइकों पर हाथों में तिरंगा लेकर निकले और भारत माता के जयकारे लगा रहे थे. इस दौरान शीतल कपूर ने अमर बलिदानी कुंवर चैन सिंह और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमाओं पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया.
रिटायर्ड हवलदार शीतल कपूर ने बताया कि, उनकी पोस्टिंग 2002 में हुई थी, और अंतिम पोस्टिंग के दौरान वे अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे. उन्होंने युवाओं को दिए अपने संदेश में कहा कि, वे भारतीय सेना में जरूर जाएं, केवल करियर के लिए नहीं, देशसेवा की भावना से भी. उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया कि, वे नए युवाओं को सेना भर्ती के लिए तैयार करने पर खास ध्यान देंगे.